Sunday, June 12, 2011

झीलों की नगरी में!!




 नाथद्वारा के बाद हम अपने अगले पड़ाव एकलिंग जी की तरफ कूच कर गए जहाँ दुर्भाग्य से मंदिर के पट बंद हो गए थे ।

एकलिंग जी के बारे में :-

                             उदयपुर से उत्तर में नाथद्वाराकी और जाते हुए 22 कि.मी. की दूरी पर ये शिव मन्दिर मूल रूप से सन  734  में बना हुआ है।यद्यपि वर्तमान मन्दिर महाराजा रायमल(1473से1509)के शासनकाल से विद्यमान है,  यहाँ काले संगेमरमर की बनी चार  मुंह वाले शिवजी की प्रतिमा है।

वहां से हम लोग जिनदत्त सूरी जैन धर्म शाला उदयपुर के लिए चल दिए। वहां हमें   एक घंटे में तैयार होने के लिए कहा गया। हम चार लोग एक कमरे में ठहरे सो नित्यकर्म से निवृत हो कर हम लोग नाश्ते के लिए एकत्र हुए। चाय नाश्ता करने के बाद सबसे पहले सिटी पैलेस घूमने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
अपनी भव्यता से खड़े इस महल को देखने की कीमत पचास रुपये है।हमे छात्र होने के नाते तीस रुपये ही चुकाने पड़े।फोटोग्राफी कैमरे की कीमत दो सौ रुपये थी, सो हमने कैमरे  बाहर डाईरेक्टर मैम और सचिव सर  के पास ही छोड़ आये। उन लोगो को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कोई माँ-बाप अपने 70-80बच्चों के साथ घूमने आये हो। वो लोग शायद स्वास्थ्य की वजह से घूमने नहीं गए।

        इस संग्रहालय को देखने प्रति वर्ष लगभग 650,000पर्यटक आते हैं। इस संग्रहालय में बहुमूल्य पेंटिंग्स,तस्वीरें और सिसौदिया राजपूत राजाओं के शस्त्रागार हैं।

इस महल को देखने के बाद हम लोग जगदीश मंदिर गए।
जगदीश मंदिर –

यह मंदिर राजमहलों के पहले मुख्य द्वार बडीपोल से लगभग 175 गज की दूरी पर स्थित हैं। इसका निर्माण सन् 1651में महाराणा जगतसिंह प्रथम(1628-53)द्वारा किया गया था। यह मंदिर इंडो-आर्यन शैली में बना हुआ था। मंदिर में काले पत्थर से निर्मित भगवान जगदीश की भव्य मूर्ति हैं।

   जगदीश मंदिर के बाद पेट पूजा का कार्यक्रम माणिक्य लाला वर्मा पार्क के हनुमान मंदिर में था। भोजन स्वदिष्ट था। खाने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहा था,लेकिन सफ़र में परेशानी के डर से ज्यादा नहीं खाया ।

भोजन उदरस्थ करने के बाद हमारी बसें  सहेलियों की बाडी की तरफ रवाना हुई ।

पांच रुपये के टिकट के साथ प्रवेश करते ही फव्वारों ने स्वागत किया .......पता नहीं क्यों सहेलियों की बाडी का वातावरण बड़ा सुखद लगता है। वृक्षों की सघन छाँव के बीच कुंड में चलते फ़व्वारे बड़े मनोहारी लगते है।करीने से कटे वृक्ष और घास हमें भी राजा होने का अहसास दे रही थी सभी ने अपने -अपने तरीके से फोटोग्राफी कराई। कुछ लड़कों के एक विदेशी बाला के साथ (जबरदस्ती चिपक के) फोटो खिचवाने  से माहौल बिगडा, लेकिन फतह सागर जाते जाते सब कुछ सामान्य हो गया। सिवाय एक लाइब्रेरियन मैडम के रूठने के।



फतेह सागर के बगल में मोती मंगरी घूमने का कार्यक्रम तय हुआ और टिकट लेकर प्रवेश कर गए।
      
       ...मोती मंगरी पर महाराणा प्रताप की चेतक पे सवार प्रतिमा ऐसी लगती है जैसे फतह सागर झील की निगरानी कर रही हो ।


मोतिमंगरी से उतरकर साथियों ने झील घूमने का प्रोग्राम बनाया 25-25 रुपये लेकर झील का एक चक्कर लगाने की बोट वाले से तय हुई 20साथी बोट में सवार होकर बड़े उत्साहित थे सबने चिल्ला चिला कर खुशी का इजहार किया । झील की यात्रा करने के बाद थोडी देर किनारे की यात्रा कर हम लोग वापस बस में सवार हो गए।

बस सुखाडिया सर्किल पर रुकी
  ….मनोहारी वातावरण के बीच सभी अपने गुटों में बँट गए। भव्य सुखाडिया सर्किल बरबस सब को अपनी और खीचता है ....साथ ही हम लोग अपनी धर्मशाला की ओर लौट गए।

शेष  अगले भाग में ....







5 comments:

  1. जानकारीपूर्ण वृतांत..बहुत बढ़िया...इन्तजार है आगे.

    ReplyDelete
  2. गप्पू जी महाराज की जय हो, अब मिलेंगी और मजेदार यात्राएँ

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छा लगा पढ़कर....अच्छा वृतांत....

    ReplyDelete
  4. गप्पू जी हमने आपको देखते ही पहचान लिया करेरी झील के बाद अभी आपसे मुलाक़ात हुई है लगता है बहुत कुछ नया पढ़ने को मिलेगा

    ReplyDelete
  5. ऐसे काम ना चालेगा, कुछ तो लिखना ही पडेगा, चाहे बीस दिन में ही सही।

    ReplyDelete